रविवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया एवं नवीन कार्यकारिणी घोषित कि गई
लटेरी/विदिशा //इकाई लटेरी द्वारा छात्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लटेरी नगर के समस्त विद्यालय के विद्यार्थी व 10वीं का कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन विद्यार्थियों की कक्षा 10 वी कक्षा 12 में 60% से अधिक अंक आए हैं उन विद्यार्थियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्र सम्मेलन के द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर विदिशा विभाग के विभाग संयोजक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किस प्रकार छात्रों में 24 घंटे काम करती रहती है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो निरंतर छात्रा हित में काम करता रहता है सिरोंज लटेरी भाग संयोजक मिलन सिंह जी राजपूत ने कार्यक्रम के स्वरूप पर चर्चा की और बताया कि विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्रों हित में काम करती आई है इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई
जिसमें नगर अध्यक्ष आदर्श जी सक्सेना को चुना गया व नगर मंत्री अजय जी शर्मा को चुना गया अन्य दायित्ववान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही पूर्ण नवीन कार्य करने की घोषणा की गई इसी के साथ समस्त विद्यालय से पधारे विद्यार्थी उपस्थित राय मुख्य रूप से विवेक जी विश्वकर्मा विभाग संयोजक विदिशा मिलन सिंह जी राजपूत सिरोंज लटेरी विभाग संयोजक नगर अध्यक्ष रवि जी यादव अजय जी शर्मा रवि जी जैन ऋषि जी मीणा आदित्य शर्मा अधिकार्यकर्ता उपस्थित रहे
इनका कहना है
-----------------------
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किस प्रकार छात्रों में 24 घंटे काम करती रहती है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो निरंतर छात्रा हित में काम करता रहता है
विदिशा विभाग के विभाग संयोजक