नगरपालिका क्षेत्र के वाटलिंग प्लांट डोंगर से पद यात्रा से अयोध्या के लिए यात्रा आरंभ हुई

नगरपालिका क्षेत्र के वाटलिंग प्लांट डोंगर से पद यात्रा से अयोध्या के लिए यात्रा आरंभ हुई

Share with
Views : 48
 गुना मध्यप्रदेश//राघौगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के वाटलिंग प्लांट डोंगर से पद यात्रा से अयोध्या के लिए यात्रा आरंभ हुई गांव के मुख्य चौराहे से लेकर सारे गांव में यात्रियों के स्वागत में जुलूस निकाला गया और जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया इस यात्रा में मुस्लिम समाज के भाईयों ने भी यात्रियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया यात्रियों का कहना है कि भगवान श्री राम चन्द्र जी की यह यात्रा गांव में सुख शांति समृद्धि सभी गांव वालो को प्रदान करेंगी।। यात्रियों के नाम इस प्रकार है,
श्री शिवचरण धाकड़ श्री लाल शिवहरे श्री हुकम सिंह शिवहरे श्री संग्राम सिंह श्री राधे श्याम प्रजापति श्री बद्री लाल प्रजापति मदनलाल ओझा वेरागी  महाराज किशोर पटवारी परसोत्तम धाकड़ गजानंद अहिरवार
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले