शहर के झालावाड़ रॉड ब्रिज के समीप नेशनल हायवे कोटा बारां फोरलेन रोड पर 2 बसों की भिड़ंत में 2 की मौत , 7 घायल।
बारां//हर के झालावाड़ रॉड ब्रिज के समीप नेशनल हायवे कोटा बारां फोरलेन रोड पर 2 बसों की भिड़ंत में 2 की मौत , 7 घायल गाय आगे आ जाने से अनिंयत्रित हुई दोनों बस आपस में टकराई घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृतक व घायलों को बाहर निकला घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया