श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में धर्मध्वजा पदयात्रा
गुना मध्यप्रदेश राघौगढ़ नगरपालिका वार्ड नंबर 15 ग्राम विजयपुर से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में धर्मध्वजा पदयात्रा के क्रम में 27 भी धर्मध्वजा पदयात्रा संकट मोचन श्री हनुमान जी मंदिर विजयपुर गुना मध्य प्रदेश से प्रारंभ हुई जो की हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम (उत्तर प्रदेश) तक विजयपुर के अनेक मार्गो से होती हुई रुठियाई टेकरी सरकार गुना होते हुए अयोध्या प्रस्थान करेगी
जिसमें 26 भी धर्मध्वजा टेकरी सरकार गुना तक है और 27वीं धर्मध्वजा अयोध्या धाम हनुमान गढ़ी तक जाएगी
जिसमें विजयपुर के ग्रामीण लोग टेकरी सरकार गुना तक श्रद्धालुओं को छोड़ने गए जिनकी संख्या लगभग 1000 है एवं अयोध्या जाने वालों की संख्या 100 है