एक व्यक्ति ने अपनी लायसेंसी रायफल से मकान की दूसरी मंजिल पर की आत्महत्या,
संभल //संवाददाता जगतपाल सिंह
//एक व्यक्ति ने अपनी लायसेंसी रायफल से मकान की दूसरी मंजिल पर की आत्महत्या,
मानसिक तनाव के चलते बताई जा रही आत्म हत्या की घटना,
कुछ दिन पूर्व ही नया मकान बना कर रहना किया था प्रारम्भ,
मृतक मूल रूप से हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे,
मोके पर सीओ दो थाने की पुलिस फ़ोर्स और फिल्ड यूनिट भी मौजूद,
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के आनंदबिहार कालोनी का मामला।