छात्रों ने गुहार लगाई हाकीम विद्यालय के रास्ते में करा दो सफाई।

छात्रों ने गुहार लगाई हाकीम विद्यालय के रास्ते में करा दो सफाई।

Share with
Views : 50
संभल/भले चाहे योगी की सरकार साफ सफाई स्वच्छ भारत को लेकर कड़े कदम उठा रही हो लेकिन सरकार के मंसूवो पर जिम्मेदार अधिकारी पानी फेरने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।लगातार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी जनपद संभल के गांव में गंदगी पैर जमाए हुए हैं ऐसे में बारिश के चलते बीमारियां फैलने का तो खतरा है ही लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत वहां के लोगों को आने-जाने में हो रही है।
 आपको बताते चले

 विद्यालय छात्र-छात्राओं को विद्या का मंदिर कहा जाता है जहां पर छात्र विद्या ग्रहण करते हैं लेकिन जब विद्या के मंदिर  जाने के रास्ते में कीचड़ गंदगी पानी भरा हो तो छात्र वहां विद्या ग्रहण करने किस तरह से जाएंगे संबंधित लोगों ने तो अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है विद्यालय के मुख्य मार्ग में पानी भरा होने के कारण रास्ता एकदम बंद है जिससे आने-जाने वा छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जनपद संभल में बहुत से ऐसे गांव है जहां गंदगी के अंबार लगे हुए हैं ऐसा ही मामला जनपद संभल के गांव पतेई कश्यथ विकाश खंड जुनावई का है जहां जल भराव के कारण कंपोजिट विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का रास्ता बंद पड़ा है जिससे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धरातल की अगर बात की जाए तो गांव में कितनी साफ-सफाई हो रही है यह जिम्मेदार अधिकारी बखूबी जानते हैं परंतु सब कुछ जानने के बाद भी कोई कदम नहीं उठा रहे तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारी पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए यह तो ऊपर बैठे हकीम ही बता सकते हैं सरकार से तनखा पा रहे जिम्मेदार अधिकारियों के बच्चे क्यों नहीं ऐसे विद्यालय में पढ़ते है, क्या कभी उनके बच्चे भीगते हुए कीचड़ में निकलते विद्यालय  जाते हैं। कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान सहित सचिव की लापरवाही देखने को मिल रही है देखना होगा जुनावई विकासखंड अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले