एसडीम रविंद्र सिंह नायब तहसीलदार सर्जन सिंह के साथ बुधवार की शाम निरीक्षण किया

एसडीम रविंद्र सिंह नायब तहसीलदार सर्जन सिंह के साथ बुधवार की शाम निरीक्षण किया

Share with
Views : 43
जनपद फर्रुखाबाद के तहसील कायमगंज के गांव  स मैचीपुर चीतार में बढ़ते जलस्तर की वजह से हो रहे कटान का एसडीम रविंद्र सिंह नायब तहसीलदार सर्जन सिंह के साथ बुधवार की शाम निरीक्षण किया । 25 परिवार में तक़रीबन 125  व्यक्ति प्रभावित है। सभी प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। राहत सामग्री की डिमांड भेज दी गई है एक-दो दिवस में खद्दयान सामग्री वितरित कर दी जाएगी । आज सभी प्रभावित व्यक्तियो को दो समय फ़ूड पैकेट वितरित किए गए हैं आगे भी निरंतर वितरित किए जाएँगे। सभी पीड़ितों को गाँव की आबादी में आवासीय पट्टे भी दिये जाएँगे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले