आधारकार्ड नामांकन/संशोधन हेतु शनिवार को शिविर का किया गया आयोजन

आधारकार्ड नामांकन/संशोधन हेतु शनिवार को शिविर का किया गया आयोजन

Share with
Views : 53
प्रधान डाकघर बलरामपुर द्वारा बताया गया कि जन सेवा को ध्यान में रखते हुए आम जनता की सुविधा हेतु भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार नामांकन /संशोधन के लिए प्रधान डाकघर बलरामपुर सहित भगवतीगंज, इटियाथोक, खरगूपुर, धानेपुर, श्रीनगर,उतरौला, तुलसीपुर, पचपेडवा, शिवपुरा, मथुरा बाज़ार एवं रेहरा बाज़ार उपडाकघरों में प्रत्येक शनिवार विशेष आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आम जन मानस उक्त आधार कैंप में उपस्थित होकर अपने आधारकार्ड से सम्बंधित नामांकन / संशोधन का कार्य करा सकते हैं।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले