आजमगढ़ भूमिधरी की जमीन पर लगे 1000 पेड़ो को विपक्षियों द्वारा उखाड़े जाने का आरोप एसपी से न्याय की गुहार

आजमगढ़ भूमिधरी की जमीन पर लगे 1000 पेड़ो को विपक्षियों द्वारा उखाड़े जाने का आरोप एसपी से न्याय की गुहार

Share with
Views : 36
आजमगढ़ जहां सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण की बात करती है वहीं भूमिधरी पर जमीन पर लगे हुए 1000 पेड़ों को उखाड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय के गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित मुकेश सिंह ग्राम कुरियावा थाना सरायमीर तहसील मार्टिनगंज ने बताया कि भूमि धरी की जमीन जो हमारे पिता जगदीश सिंह के नाम दर्ज है जो पुरानी मेढ़ से बंधी हुई है हमारे द्वारा फसल काश्त के साथ-साथ 25 सौ पेड़ सफेदा का लगाया गया था वही आरोप लगाते हुए बताया की हमारे विपक्षी चाचा राकेश सिंह द्वारा  स्थानीय पुलिस को अपनी साजिश में लेकर दो सिपाहियों के मौजूदगी में हमारा 1000 पेड़ों को उखाड़ कर फेंकवा दिया गया इसके संबंध में थाने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और हमें गाली गलौज देते हुए भगा दिया गया जिससे हमको आर्थिक क्षति के साथ-साथ पर्यावरण की भी क्षति हुई जबकि पेड़ उखड़ने का वीडियो भी मौके पर बनाया गया है वही पीड़ित मुकेश सिंह ने 1000 पेड़ों को नष्ट करने वाले विपक्षियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की मिला उचित कार्यवाही  का आश्वासन 

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले