चीनी मिल इकाई तुलसीपुर भागीरथी योजना के अन्तर्गत प्रबन्धतन्त्र असिंचित परिक्षेत्र को सिंचित परिक्षेत्र बनाने के लिए संकल्पित है

चीनी मिल इकाई तुलसीपुर भागीरथी योजना के अन्तर्गत प्रबन्धतन्त्र असिंचित परिक्षेत्र को सिंचित परिक्षेत्र बनाने के लिए संकल्पित है

Share with
Views : 367
[3:59 pm, 25/07/2024] Gopal 2: बलरामपुर तुलसीपुर/संवाददाता 
बलरामपुर चीनी मिल इकाई तुलसीपुर भागीरथी योजना के अन्तर्गत प्रबन्धतन्त्र असिंचित परिक्षेत्र को सिंचित परिक्षेत्र बनाने के लिए संकल्पित है। उक्त बातें
चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के जनकपुर गांव में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि कृषकों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लाभदायक एवं टिकाऊ गन्ने की खेती करने हेतु सबमर्सिबल बोरिंग (डीप बोरिंग) सिंचाई संग विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत मिल परिक्षेत्र के सभी किसान भाईयों के लिए मजबूत एवं टिकाऊ सिचाई योजना का लाभ किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराकर लाभन्वित कर रही है। अभी तक मिल परिक्षेत्र में हर्रैया सतघरवा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम टेढीपरास के लाभन्वित प्रगतिशील कृषक सुखराज गुप्ता,ग्राम गोपालपुर के मोहम्मद इस्लाम ग्राम लखौरी की कलावती देवी,तुलसीपुर ब्लाक के ग्राम चैनपुर बड़ेरिया के कप्तान मिश्र ग्राम भुजेहरा खैरहनिया के दिनेश कुमार वर्मा एवं गैसड़ी ब्लाक के ग्राम भोलाडीह राजकुमार यादव लाभन्वित हो चुके है। 
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को ग्राम जनकपुर के प्रगतिशील कृषक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार यादव के फार्म पर सबमर्सिबल बोरिंग (डीप बोरिंग) का सफल प्रदर्शन देखकर क्षेत्रीय किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव ने बताया कि गन्ना किसानों के लिए सबमर्सिबल बोरिंग (डीप बोरिंग) विद्युतिकरण के साथ सिंचाई योजना के अन्तर्गत तुलसीपुर चीनी मिल द्वारा कराया जा रहा है। यह गन्ना की खेती में मजबूत एवं टिकाऊ खेती के साथ-साथ गन्ना कृषकों के उत्पादन बढाने के साथ खुशहाली एवं समृद्धि के लिए लाभदायक एवं मील की पत्थर साबित होगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सिंचाई की सुविधा होने से असिंचित क्षेत्र का कृषक क्षेत्रफल में वृद्धि के साथ ही साथ उत्पादन बढाकर अपनी खुशहाली एवं क्षेत्र की खुशहाली मे भी सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्धक (गन्ना) तुलसीपुर इकाई के0पी0 सिंह, उप महाप्रबंधक रविंद्र जैयसवाल,उप महाप्रबंधक,प्रभाकर प्रभात उप महाप्रबंधक सी०ओ०ई०सी०लखनऊ, राजेश कुमार चौधरी व श्याम नरायण चौधरी गन्ना प्रबंधक, उमाशंकर गुप्ता महेंद्र प्रताप सिंह नोडल प्रभारी समेत रोहित तिवारी, जयप्रकाश कमलेश कुमार, तौकीर अहमद, समेत कई किसान उपस्थित रहे।
[3:59 pm, 25/07/2024] Gopal 2: कृषि विभाग की टीम ने रासायनिक उर्वरक  दुकान का किया निरीक्षण 
जयप्रकाश शर्मा मांगरोल बांरा राजस्थान
मांगरोल कस्बे सहित आस पास के गांवो में बुधवार को बांरा एवं खंड स्तरीय कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने खेतों में खड़ी खरीफ की फसल का निरीक्षण कर किसानों को कीट प्रबंधन व खरपतवार को हटाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने के बाद देर शाम बाद ग्राम बोहत ,बड़ा रासायनिक उर्वरक  बीज, दवाई की  दुकानों का भौतिक सत्यापन कर स्टाक की जांच की गई। दुकान दार को स्पष्ट निर्देश दिए की किसान द्वारा खरीफ की फसल में काम में लिए जा रहे रासायनिक उर्वरक का पोस मशीन से बिल निकाल कर व दवाई का बिल देवे। सयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि विभाग टीम में कृषि विभाग के संभागीय उपनिदेशक सत्येंद्र पाठक, देवेंद्र धाकड़ , जितेंद्र धाकड़, मुरारी लाल ,एवं बांरा कृषि विभाग के डिप्टी डॉक्टर धनराज मीणा साथ रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले