कृषि विभाग की टीम ने रासायनिक उर्वरक दुकान का किया निरीक्षण
बांरा राजस्थान
मांगरोल कस्बे सहित आस पास के गांवो में बुधवार को बांरा एवं खंड स्तरीय कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने खेतों में खड़ी खरीफ की फसल का निरीक्षण कर किसानों को कीट प्रबंधन व खरपतवार को हटाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने के बाद देर शाम बाद ग्राम बोहत ,बड़ा रासायनिक उर्वरक बीज, दवाई की दुकानों का भौतिक सत्यापन कर स्टाक की जांच की गई। दुकान दार को स्पष्ट निर्देश दिए की किसान द्वारा खरीफ की फसल में काम में लिए जा रहे रासायनिक उर्वरक का पोस मशीन से बिल निकाल कर व दवाई का बिल देवे। सयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि विभाग टीम में कृषि विभाग के संभागीय उपनिदेशक सत्येंद्र पाठक, देवेंद्र धाकड़ , जितेंद्र धाकड़, मुरारी लाल ,एवं बांरा कृषि विभाग के डिप्टी डॉक्टर धनराज मीणा साथ रहे।