दिनेशपुर वाया मटकोटा सिडकुल सड़क को लेकर सियासत तेज।
उधम सिंह नगरगदरपुर// दिनेशपुर मतकोटा सड़क लगभग 18 किलोमीटर काफी खस्ताहाल है एक वर्ष में कई लोगों को जान गई व कई लोग घायल हुए हैं लेकिन शासन प्रशासन में कोई सुध लेने वाला नहीं है इसी सड़क को लेकर जमकर सियासत चल रही है कांग्रेसीयो ने जमकर आरोप लगा रहे कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन व कांग्रेस प्रदेश महासचिव ममता हलदर ने संयुक्त रूप में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर बरसे कहा गदरपुर दिनेशपुर मतकोटा एकमात्र ऐसा मार्ग है जो सिडकुल को जोड़ता है मार्ग का निर्माण कांग्रेस सरकार में किया गया था तब से लेकर अब तक सड़क की मरम्मत न होने की वजह से जगह-जगह गड्ढे वह सड़क उखड़ गई है जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और अब तक क्षेत्र के सैकड़ो नौजवान अपनी जान गवा चुके हैं भाजपा सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है जबकि गदरपुर दिनेशपुर मत कोटा मार्ग के निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन सरकार के कान बहरे हो चुके है आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी सड़क को लेकर देहरादून में धरना प्रदर्शन करेगी बाइट - प्रेमानंद महाजन पूर्व विधायक
बाइट - ममता हालदार कांग्रेस प्रदेश महासचिव ।
वही इसी मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक अरविंद पांडे ने भी कहा कि गदरपुर दिनेशपुर मतकोटा सड़क निर्माण को लेकर हमने कई बार मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले डीपीआर बन गया बरसात के बाद रोड बनेगा लेकिन लोगों को गलत राजनीति नहीं करनी चाहिए l
हमारे मुख्यमंत्री के जानकारी में है पैसा मिलते ही काम शुरू हो जाएगा विपक्ष गलत राजनीति कर रहा है जो दुर्घटना हुई उसके लिए हमें भी दुख है ।
बाइट -अरविंद पांडे विधायक गदरपुर ।
वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी ओमपाल का कहना है माननीय मुख्यमंत्री ने हमें गड्ढा मुक्त करने के लिए कहा हम केवल रिपेयर कर सकते हैं हमारे पास पैसा नहीं है पैसा आते ही हम रोड को पुनः बनवाएंगे फिलहाल जो पैसा आया है उसी से हम केवल रिपेयर कर सकते हैं l