ऊँचाहार के जायसवाल समाज ने की सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा
ऊँचाहार के जायसवाल समाज ने की सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा व NTPC ऊँचाहार से सेवा निवृत आदरणीय भजन लाल जायसवाल व रज्जन लाल जायसवाल जी का सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ सपन्न !
इस अवसर पर ऊँचाहार के जायसवाल समाज से लोग एकत्रित होकर समाज को आगे ले जाने की बात रखी इस मौके पर
जयकृष्ण जायसवाल , कृष्ण चन्द्र जायसवाल (टिल्लू भैया ), मदन जायसवाल , जय श्याम जायसवाल , राम विलास जायसवाल , अवधेश जायसवाल , अनूप जायसवाल , राज जायसवाल , आदि सभी जायसवाल समाज के लोग एकत्रित हुए और सभी ने NTPC में कार्यरत रहे भजन लाल जायसवाल व रज्जन लाल जायसवाल जी का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया !