पढ़ने के लिए गई बालिका अभी तक नहीं लौट के आई घर

पढ़ने के लिए गई बालिका अभी तक नहीं लौट के आई घर

Share with
Views : 143
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बनारस तहसील सदर ग्राम सभा गोसाईपुर मोहाय में 16 वर्षीय ऋषिका यादव उर्फ रिशु 18 जुलाई 2024 से हुई लापता  परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

बनारस के गोसाईपुर मोहाय ग्राम सभा निवासी लाल जी यादव की पुत्री ऋषिका यादव 18 जुलाई 2024 से हुई गुम

परिजनों ने थाना चोलापुर में गुमशुदा की दी तहरिर और पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार

राम अवध यादव ने बताया कि ऋषिका यादव उर्फ रिशु  दीपराज इंटर कॉलेज कटारी मे कक्षा 11 में पढ़ती थी उसे दिन भी  में पढ़ने के लिए घर से निकली थी

ऋषिका यादव उर्फ रिशु जो 18 जुलाई 2024 से लापता है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया जिस किसी को भी यह लड़की दिखे तो नीचे दिय गये इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले