अमरिया तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की
पीलीभीत उत्तर प्रदेश //अमरिया तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की इसके साथ ही एसडीएम अमरिया को एक ज्ञापन भी सोपा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी के नेतृत्व में आज किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर तहसील अमरिया के परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा किसानों की अनदेखी की जा रही है किसनो की समस्याओं का कहीं कोई समाधान नहीं हो रहा है पूर्व में कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं परंतु आज तक उन ज्ञापनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है केवल आश्वासन दे दिया जाता है। हालांकि इसके बावजूद किसानों के द्वारा एसडीएम अमरिया को एक ज्ञापन पत्र सोपा गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा तहसील मैं व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा की तहसील में इतना भ्रष्टाचार है कि कोई भी अधिकारी बिना पैसे के कोई काम करना नहीं चाहता। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में भी निष्पक्षता के साथ गरीबों को आवा स दिलाने की मांग गई बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे तहसील अध्यक्ष रामगोपाल तहसील महामंत्री बाबूराम बालमुकुंद प्रजापति शंकर लाल नन्ही देवी मीरा देवी आदि लोग उपस्थित रहे