स्कूटर इंडिया चौराहा पर लगे ट्रांसफॉर्मर के चारों तरफ करंट फैलने से दो गायों की करंट लगकर हुई मौत
लखनऊ स्कूटर इंडिया चौराहा पर लगे ट्रांसफॉर्मर के चारों तरफ करंट फैलने से दो गायों की करंट लगकर हुई मौत
जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारियों का करीब दो घंटे तक नहीं उठा फोन
सूचना मिलते ही अगर बिजली विभाग समय पर विभाग द्वारा बिजली सप्लाई काट दी गई होती, तो शायद दोनों गाय बच जाती
नगर निगम की भी लापरवाही सामने आई, अभी भी हाइवे पर घूमते हुए जानवर दिखाई दे रहे
कहते है गौ हमारी माता है, पर नगर निगम अधिकारी शायद इस बात को दरकिनार करते हुए नजर आ रहे है, इसलिए अभी तक पड़ा हुआ है नाले में दो गायों का शव