आजमगढ़ 25वीं कारगिल विजय दिवस अमर शहीदों को भाजपाइयों ने किया नमन
आजमगढ़ शौर्य और पराक्रम के प्रतीक 25वीं कारगिल विजय दिवस मेहता पार्क में शहीद स्मारक पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने वीर शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की श्री राय ने कहा मां भारती की सेवा में आन बान शान के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र में श्रद्धांजलि अर्पित कर 25वीं कारगिल दिवस मनाया गया देश अपने वीर बलिदानियों का युगों युगों तक ऋणि रहेगा उन्होंने कहा हम लोग हमारी पार्टी तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन कर रहे ना रहे ऐसे सिद्धांतों पर चलने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं इस मौके पर लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव लक्ष्मण मौर्य मिथिलेश चौरसिया मोनू विश्वकर्मा चंदन तिवारी संजीव सिंह बच्चा अश्विनी मिश्रा मृगांक शेखर सिन्हा विवेक निषाद अवनीश चतुर्वेदी मुंशी निषाद मुन्ना यादव हरिकेश राजभर हरेंद्र चौहान नीरज सिंह पप्पू चौहान सौदागर भारती धनंजय सिंह बाऊ बृजेश सिंह काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।