एनसीसी कैडेट्स ने मनाया कारगिल विजय दिवस. रिपोर्टर | शादाब रज़ा स्योहारा

एनसीसी कैडेट्स ने मनाया कारगिल विजय दिवस. रिपोर्टर | शादाब रज़ा स्योहारा

Share with
Views : 59
32 यूपी बीएन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय के दिशा निर्देशन एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व में नगर के आरएसपी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल विजय दिवस मनाया इस अवसर पर सभी कैडेट्स बसंत वाटिका हाउस पहुंचे जहाँ उन्होंने कुँ.संजोगिता सिंह के साथ फलदार पौधे रोपित किये तथा कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन किया l इस कार्यक्रम मे ममता त्यागी ने कहा कि हम उन शहीदों का बलिदान कभी नहीं भूल सकते जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने प्राण न्योछावर कर हमारी व देश की रक्षा की l लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने बताया कि कारगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय भी कहा जाता है यह युद्ध 26 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक चला था जिसमें भारत देश की विजय हुई थी कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया जिसका थीम कारगिल विजय दिवस रहा l इस अवसर पर रघुवीर सिंह, मोहक दीक्षित,डालचंद ओमेन्द्र कुमार त्यागी तथा हवलदार प्रताप आदि उपस्थित रहे l प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले कैडेट्स को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जाएगा l
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले