पत्रकार प्रकरण में एसडीए के आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, एसएसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल...

पत्रकार प्रकरण में एसडीए के आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, एसएसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल...

Share with
Views : 44
सहारनपुर
कल बृहस्पतिवार को एक दैनिक समाचार पत्र के जिला प्रभारी मोनू कुमार पर विकास प्राधिकरण के जेई प्रदीप गोयल ने रंजिशन किसी मामले को लेकर अन्य कई कर्मचारियों के साथ मिलकर मार-पीट और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। पूरे मामले की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को लिखित रूप में दे दी गई थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के सहारनपुर जिलाध्यक्ष सुशील कपिल और महानगर अध्यक्ष कासिफ खान के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकार शुक्रवार (आज सुबह) पुलिस लाइन में इकट्ठा हुए और एसएसपी रोहित सजवाण से मिलकर पूरी जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। 
पत्रकारों की मांग पर एसएसपी सहारनपुर ने सदर कोतवाली को विकास प्राधिकरण के आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपजा के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल कपिल ने कहा कि पत्रकार संगठन मुकदमा दर्ज करने तक ही संतुष्ट नहीं होगा, जब तक आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक चैन से नहीं बैठेंगे उधर महानगर अध्यक्ष काशिफ खान ने  बताया की मौनू कुमार ओर से रिपोर्ट दर्ज़ करा दी गयी है जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष ने कहा कि विकास प्राधिकरण के तमाम अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में कंठ तक डूबे हुए हैं सभी पत्रकार मिलकर विकास प्राधिकरण की पोल खोलने के लिए अवैध निर्माण कार्यों पर जांच रखें और अपने-अपने समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राधिकरण के अवैध निर्माण कार्यो का पर्दाफाश करें। इस दौरान पत्रकार साथी उपजा के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल नगराध्यक्ष काशिफ खान  सुहैल गौर अबरार अहमद विनोद कश्यप शहज़ाद बब्लू सतीश आज़ाद इसम सिंह गौतम नीलम सैनी साजिद राजपूत सोनू मनीष कुमार संदीप धीमान अवनीश कुमार शाकिर राजपूत आनंद कुमार मिनाज मनोज सक्सेना सहित सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले