एक युवक की कुवैत के फरवानिया में बिल्डिंग की छत पर शव मिलने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया
आज़मगढ़ ज़िले से जहाँ ज़िले के मुबारकपुर निवासी एक युवक की कुवैत के फरवानिया में बिल्डिंग की छत पर शव मिलने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है .
मिली जानकारी के अनुसार अबूज़फ़र (30) वर्ष पुत्र अब्दुलहक बावर्ची मोहल्ला पुराबाग निवासी 27 माह पहले अपनी रोज़ी रोटी के लिए कुवैत की एक KIT KO कम्पनी में काम करने गया था
सब कुछ ठीकठाक चल रहा था अचानक से गुरुवार रात 9:30 बजे उसके घर पर किसी ने फोनकर सूचना दी कि अबूज़फ़र का शव मिला है उसी की बिल्डिंग के सबसे ऊपरी मंज़िल पर यह सुनकर घर के लोग हक्का बक्का हो गए और घर पर मातम छा गया , इसकी सूचना जब लोगों में हुई तो आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वहीँ जब हमने अबूज़फ़र के पिता अब्दुल हक से बात की तो उन्होंने ने बताया की कुवैत में मेरे लड़के के साथ मारपीट हुई जिसमें उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने ने बताया कि मेरा लड़का एक कम्पनी में पैकिंग का काम करता था 27 माह पहले गया है सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था कोई परेशानी नहीं थी। उसके साथ मुबारकपुर,बिलरियागंज और कई जगहों के लड़के साथ में काम करते थे। अब्दुलहक ने बताया की कुवैत में मेरा एक और बड़ा लड़का भी रहता है जो उसके यहां से 50 किलोमीटर दूर पर काम करता है . इस घटना के बाद वहां मौके पर पहुंचा है. लेकिन पुलिस ने उसे शव को न दिखाने की बात कही है, पुलिस कहना है कि जांच प्रक्रिया के बाद शव को दिखाया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि लड़के को चाकू से मारा गया है और गर्दन पर भी निशान मिला है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है अबूज़फ़र के पिता का कहना है कि उसकी बॉडी इण्डिया मंगाई जाएगी जो भी प्रकिया हो उसे पूरा किया जाएगा। मृत्यु युवक के पांच बहन व चार भाई में दूसरे नम्बर पर था।