आजमगढ़ मोबाइल टॉवर में अजना उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 13 चोरों का गिरोह गिरफ्तार

आजमगढ़ मोबाइल टॉवर में अजना उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 13 चोरों का गिरोह गिरफ्तार

Share with
Views : 49
 आजमगढ़ थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसन्त लाल पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल टावर में इलेक्ट्रानिक उपकरण अजना की चोरी करने वाले एक गिरोह अजना उपकरण तथा तीन चाहनों के साथ ग्राम रामपुर में मौजूद है कुछ ही देर में हाइवे पर आकर वाराणसी की तरफ जाने वाले हैं, उक्त गिरोह में कई सदस्य है तथा इनके द्वारा जनपद आजमगढ़ गाजीपुर, मऊ. वाराणसी आदि जनपदों में रात्रि में टावर पर चढ़कर अजना उपकरण को चोरी से खोलकर खरीदने बेचने का कार्य कई महीनों से चोरी छिपे किया जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो सभी पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर तत्काल बानाध्यक्ष बसन्तलाल द्वारा चौकी इन्चार्ज गोसाई की बाजार को पुलिस फोर्स के साथ उमरी श्री ओवर ब्रीज हाइवे के पास पहुँचने के लिये बताया गया थानाध्यक्ष पुलिस टीम रोहुआ तिराहे से  उमरी श्री ओवर ब्रिज पर पहुंची चोरी करने बाले गिरोह नहर के रास्ते 13 चार पहिया वाहन के साथ त 02 मोटर साइकिल पर सवार होकर उमरी श्री पुल के तरफ आ रहे हैं कछ देर के पश्चात 03 चार पहिया वाहन तथा उसके पीछे दो मोटर साइकिल सवार आते हुई दिखाई दिये। पुलिस फोर्स द्वारा तीनी गाड़ियों को रोककर चेक किया जाने लगा तब तक मोटर साइकिल सवार चार व्यक्ति पीछे मुड़कर उमरी श्री की तरफ फरार हो गये। पहले वाहन कार स्विफ्ट डिजायर में पाँच व्यक्ति बैठे हुए मौजूद थे, जिनका नाम  सुशील कुमार पाण्डेय चन्द्रिका पाण्डेय  चन्द्रभानपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ निखिल उर्फ कृपाशंकर विश्वकर्मा पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा निध्यात हरईरामपुर, सतीष यादव पुत्र संजय यादव, सुभम पाण्डेय पुत्र हरिकेश पाण्डेय, रोहित पाठक पुत्र अखिलानन्द पाठक निवासीगण ग्राम हईरामपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ है, वाहन के डिग्गी में 04 अजना (इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल टावर) चोरी किया हुआ बरामद हुआ। दूसरे वाहन सं० स्विफ्ट डिजायर  को चेक किया गया इसमे पाच व्यक्ति बैठे हुए मिले नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम संजय शाहनी पुत्र रामप्रीत साहनी ग्राम मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया बृजेश साहनी पुत्र गुलाब साहनी ग्राम उमापुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ,  फिरोज पुत्र रईस ग्राम फूलगली थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ, अजय यादव पुत्र राजपथ यादव ग्राम वजीरपट्टी थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ  महेश गौड पुत्र नगदू गौड ग्राम बभनपुरा थाना रानीपुर जनपद मऊ बताये। गाडी को चेक किया गया तो उक्त वाहन में चार अजना इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल टावर) बरामद हुआ। तीसरे वाहन कार मारूति इको  को चेक किया गया तो गाडी में कुल तीन व्यक्ति बैठे हुए पाये गये नाम पत्ता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अहमद पुत्र याकूब ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर,  आमिर पुत्र आंसू ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर,  जगदीश गुप्ता पुत्र बसंत गुप्ता ग्राम गरया कोल थाना गगहा जनपद गोरखपुर बताया गाड़ी को चेक किया गया तो पीछे डिग्गी में रखे अजना (इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल टावर) पाया गया नियमानुसार जामा तलाशी से बाहन सं० स्विफ्ट कार UP63AE1653 में बैठे सुशील पाण्डेय के पास जेब में रखा 200/-रुपये मिला और निखिल उर्फ कृपाशंकर विवकर्मा के पास से एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी व जेब में रखा 100 रुपये मिला तथा सतीश यादव के पास में सैमसंग गैलेक्सी A-30 बरामद हुआ तथा शुभम पाण्डेय के पास से मोबाइल टेक्नो बरामद हुआ तथा रोहित पाठक के पास से मोबाइल वनप्लस बरामद हुआ।  गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि मोटर साइकिल से भागे हुए व्यक्तियों का नाम  प्रवीण पाठक उर्फ मोनू पुत्र रामअवतार पाठक, प्रशान्त पाठक उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार पाठक निवासीगण ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, रणविजय पाठक उर्फ ओम पुत्र विवेकानन्द निवासी उपरोक्त, अफ्सार पुत्र याकूब मलिक ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर हो।पता बसत्तपुर थाना राजघाट गोरखपुर है। हमारे गिरोह के द्वारा आजमगढ़ जिले में कुल 17 स्थानों पर कुल 08 थाना क्षेत्रों (थाना बरदह, निजामाबाद, तहवरपुर, मेंहनगर, सरायमीर, कंधरापुर, देवगांव व फूलपुर) में मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी किया गया है। थाना बरदह क्षेत्र में कुल 05, थाना देवगांव क्षेत्र में 04, थाना तहबरपुर व सरायमीर क्षेत्र में 02-02, थाना निजामाबाद, मेंहनगर, कन्धरापुर व फूलपुर थाना क्षेत्र में 01-01 स्थानों पर चोरी किया गया तथा मऊ, वाराणसी व गाजीपुर में की गयी। चोरियों के स्थान के बारे में स्थान की जानकारी नहीं है तथा कई अजना पूर्व में चोरी करके हम लोगों के द्वारा बेचा जा चुका है।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर  थाना गम्भीरपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले