मुरादाबाद में एक्सीडेंट से 3 की मौत,13घायल हाईवे पर टायर फटने के बाद डंपर में घुसा छोटा हाथी, रिश्तेदार के दफन में जा रहा था परिवार
:मुरादाबाद सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हुए है।मुरादाबाद में नेशनल हाईवे बाईपास पर मंझोला थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर के पास हुआ। सवारियो से भरे छोटा हाथी टायर फटने की वजह से वह हाईवे पर डंपर में जा घुसा।
वि/ओ:जनपद संभल।असमोली थाना क्षेत्र के गांव रचेटा निवासी महफूज बेग70वर्ष,मुनव्वर बेग80वर्ष,तथा मातलूव मंसूरी60वर्ष, की मौत हुई है। महफूज बाग के बहनोई इसरार अहमद रामपुर के स्वार का रहने बाला था। उसकी शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी,मौत की सूचना मिलने के बाद महफूज बेग अपने परिवार के साथ छोटा हाथी से बहनोई के दफन में शामिल होने के लिए रामपुर के स्वार के लिए घर से निकाला था। छोटा हाथी में महफूज बेग के परिवार और गांव के 13से16 लोग सवार थे। मझोला थाना क्षेत्र में जब यह छोटा हाथी नेशनल हाईवे बाईपास पर मनोहर गांव के सामने पहुंचे तो अचानक छोटा हाथी अनंत्रित हुआ और साइड से गुजर रहे डंपर में जो घुंसा। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि रुखसाना बेगम, सलीम बैग,अलीम बेग, अफजल बेग,जरीना,घायल
1 मुन्ना मुखिया बेग, अब्जाल बेग,सरफराज महिला, राना खानम,रफत जहां,आयद, सोकत,असगर सुहाना,यूसुफ,अफजल बेग,रहीस बेग,सबनम,गंभीर रूप से घायलहो गए।पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल इतना बड़ा हादसा होने से पूरे गांव घर परिवार में गम का माहौल है।