आजमगढ़ बेटे ने पिकअप वाहन से कुचलकर पिता की कर दी हत्या, अन्य कई परिजन व पड़ोसी घायल,

आजमगढ़ बेटे ने पिकअप वाहन से कुचलकर पिता की कर दी हत्या, अन्य कई परिजन व पड़ोसी घायल,

Share with
Views : 44
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो ( सिधारीगंज बाजार) में शुक्रवार की रात्रि में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार में झगड़ा कर रहे लोगों के ऊपर पिकअप वाहन चढ़ा दिया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही उसके पिता सलाउद्दीन 50 वर्ष की मृत्यु हो गई। बताते चले कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रज्मों गांव के सिधारीगंज बाजार में सलाहुद्दीन अपने सपरिवार के साथ रहता है ।शुक्रवार की रात्रि में लगभग 12 बजे सलाउद्दीन के लड़के अफरोज व उसकी मां में विवाद हो गया जिसमें मारपीट हो गई। सलाउद्दीन व उसके पड़ोसी बीच बचाव करने पहुंचे तभी सलाउद्दीन का छोटा पुत्र फिरोज पिकअप पर अलमारी लदे हुए कही से आ गया और गुस्से में पिकअप को सलाउद्दीन व अन्य लोगो के उपर रौदते हुए चला गया। इस दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार होने लगी आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुचे। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले आए। जिसमें सलाहुद्दीन 50 पुत्र मो यूनुस और उसके पड़ोसी संतोष गौड़ उम्र 50 वर्ष पुत्र लालचन्द, सुशील गौड़ 22 पुत्र सन्तोष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने सलाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वही घायल विष्णु गौड़ 19 वर्ष पुत्र सन्तोष ,अंशुल गौड़ 21 वर्ष अनिल ,बिना गौड़ 40 वर्ष पत्नी अनिल, अभिमन्यु 18 वर्ष पुत्र सन्तोष, अफसरी 45 वर्ष पत्नी तौफिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। मृतक के भाई जलालुद्दीन ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया। मृतक के पास चार पुत्र व दो पुत्री है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले