थाना ठाकुरगंज का वकीलों ने घेराव किया, जमीन पर लोट कर वकीलों ने जमकर काटा हंगामा...
लखनऊ के ठाकुरगंज थाने का वकीलों ने घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई और वकील को बिना किसी शिकायत के रात भर थाने में बैठाने का आरोप लगाया।
मामला तूल पकड़ने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले को शांत कराया। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दे कि घटना ठाकुरगंज की है। वकील शैलेश कुमार का आरोप है कि रात में पत्नी कार लेकर घर लौट रही थी। गली में वाहन खड़े होने के कारण गाड़ी निकालने मे समस्या आ रही थी। गाड़ी हटाने की बात कहने पर सचिन, सनी और दीपक विवाद करने लगे। बाद में उनके अन्य साथी भी आ गए और जानलेवा हमला करा दिया।