कलेक्टर एसपी एवं जिला सी ई ओ ने किया लटेरी का दौरा।
लटेरी/विदिशा लटेरी।गत वर्ष आदिवासी दिवस पर निर्मित हुई विषम परिस्थितियों को ध्यानगत रखते हुए इस वर्ष पुलिस, प्रशासन द्वारा पूर्व में ही सावधानियां बरती जा रही हैं इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से मकसूदनगढ़ स्थित चंदेरी रेस्ट हाउस में राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित कर कलेक्टर वैद्य ने अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किन्हीं भी परिस्थितियों में कानून व्यवस्था में कहीं चूक ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सूचना तंत्र के माध्यम से प्राप्त होने वाली जानकारी पर त्वरित अमल करना सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर वैद्य ने कहा कि आज एक आवश्यक बैठक आयोजित कर संबंधित सभी विभागो को निर्देश दिए है कि पिछले वर्ष जो घटना घटित हुई थी इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृत्ति ना हो इसके लिए अभी से पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कर लें। स्थानीय प्रशासन के अधिकारीगण व पुलिस और वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्य करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखें।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि आज स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन सहित वन विभाग की टीम के द्वारा स्थानीय चुनौतियों से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। कानून व्यवस्था, वन विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई है। सभी विभागो के द्वारा संयुक्त रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। आगामी समय में किन बिन्दुओं पर कार्य करने की आवश्यकता है पर चर्चा की गई है तथा किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि इन सभी बिन्दुओं पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजस्व तथा वन विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किया जाएगा। सभी प्रकार के आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होंगे इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।
चंदेरी रेस्ट हाउस से बैठक समाप्त करके कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं जिला सी ई ओ बड़ी मदागन पहुंचे,बड़ी मदगन में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण में भाग लिया, एवं भगवान भोले नाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कलेक्टर वैद्य ने राजस्व महा अभियान का जायजा लिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने शुक्रवार को लटेरी तहसील कार्यालय पहुंचकर राजस्व महा अभियान 2.0 तहत क्रियान्वित कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने अभियान अवधि को ध्यानगत रखते हुए समुचित राजस्व रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि अभियान अवधि में नामांतरण, बंटवारा अथवा सीमांकन संबंधी आवेदनों पर कार्यवाही की जाए। न्यायालयीन कार्यो के रिकार्ड पंजी का भी अवलोकन किया वहीं आवेदन प्राप्ति के उपरंात दर्ज करने की प्रक्रिया के संबंध में निर्देश दिए कि एक भी आवेदन स्टाॅक पंजी में दर्ज होने से वंचित ना रहे।
कलेक्टर वैद्य ने राजस्व विभाग से संबंधित मूलभूत कार्य नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित किसानों के ई-केवायसी का कार्यों पर निरंतर कार्य किया जाए। राजस्व अभियान में जितने भी प्रकरण हैं उनका निराकरण करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट, लटेरी एसडीएम अनुभा जैन सहित अन्य अधिकारियों के अलावा राजस्व, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।