अकलेरा नाके पर बरसों से हो रहे गड्ढे मैं रोजाना लोग हो रहे चोटिल

अकलेरा नाके पर बरसों से हो रहे गड्ढे मैं रोजाना लोग हो रहे चोटिल

Share with
Views : 64
रिपोर्टर कुलदिप सिंह सिरोहिया बारां छीपाबड़ौद कस्बे के हालात इन दिनों इतने खराब होते जा रहे हैं।कि शायद उन हालातों से किसी भी जनप्रतिनिधियों ओर संबंधित विभागीय अधिकारियों कोई फर्क क्यों नहीं पड़ता है जी हां आपको बता दें कि कस्बे के अकलेरा नाके पर बरसों से बीचोंबीच चौराहे पर हो रहे गड्ढे को आखिरकार संबंधित विभागीय अधिकारियों ओर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखा क्यों किया जा रहा है। अकलेरा नाके से पहली सडक हरनावदा शाहजी की ओर जा रही है जिस पर दर्जनों गांवों समेत मध्य प्रदेश की सीमाओं से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है वहीं दूसरी ओर सारथल होती हुई इकलेरा झालावाड़ को जाने वाली नेशनल हाईवे रोड है जहां इस सड़क से हजारों की तादाद में राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है इतना ही नहीं इस सड़क से राजस्थान के झालावाड़ कोटा और अन्य जिलों में जाने के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी इस सड़क से होकर दर्जनों बसें और अन्य वाहनों समेत हजारों की तादाद में यहां होकर आना जाना लगा रहता है वहीं दूसरी ओर चौराहे पर दो-दो बड़े मोटरसाइकिलों के शोरूम और यात्रियों का प्रतीक्षा करने का चौराहा भी बना हुआ।जहाँ पर एक विशाल बरगद का पेड़ है जिसके निचे लोगों का खडा रहना भी लोगों लगा रहता है।इस चौराहे के समीप क्षेत्र की सबसे बड़ी अनाज मंडी भी यहाँ पर ही है।जिसमें सैकड़ों किसानों के ट्रैक्टर ट्रोलियां समेत अन्य कई बडे ट्क ट्रोलों का भी इसी चौराहे से होकर गुजरना पड़ता है।बीचोंबीच सडक़ पर हो रहा गड्ढा जिसपर सरकारी नुमाइंदों द्वारा ढकान तक नहीं किया जा रहा है।आखिरकार किस बात का हे प्रशासन संबंधित विभागीय अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों को इंतजार।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले