घुवारा उपथाना क्षेत्र के बुदौर के पास देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी

घुवारा उपथाना क्षेत्र के बुदौर के पास देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी

Share with
Views : 44
घुवारा || घुवारा उपथाना क्षेत्र के बुदौर के पास देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक में सवार सुक्की पिता किशोरा अहिरवार की मौत हो गई और  जानकारी के अनुसार ग्राम पुरा बुदौर निवासी सुक्की अहिरवार उम्र 40 वर्ष का जो करीब रात साढ़े 7 बजे घुवारा से पुरा बुदौर अपने घर वापस जा रहा रहा था तभी अज्ञात बोलेरो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सुक्की अहिरवार की मौत हो गई और  घटना की जानकारी लगते ही घुवारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया घुवारा चौकी प्रभारी ने बताया कि अज्ञात बुलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसकी जांच उपरांत कार्यवाही की जायेगी।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले