कासगंज जनपद में 211 पुटकी कर बनी लोगों का आकर्षण का केंद्र

कासगंज जनपद में 211 पुटकी कर बनी लोगों का आकर्षण का केंद्र

Share with
Views : 36
कासगंज जनपद के तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र के लहरा घाट से मध्य प्रदेश हरियाणा दिल्ली राजस्थान गुजरात तक के कावर यात्री कावर मैं जल भरकर सोमबार के दिन शिव मंदिर मे  चढ़ाएंगे ।इसी के चलते एटा जनपद के मारहरा कस्वा के 300 से अधिक  कांवड़ियों का एक जाता सूरज शूकर क्षेत्र के लहरा घाट से गंगाजल भरकर कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर पर चढ़ाएंगे। इस बार यह तीन सौ कांवड यात्री मारहरा कांवड यात्रा समिति के तीन सौ से अधिक कांवड यात्रियों लगातार  ने तीसरे वर्ष इतनी लंबी कांवड़ निकाली है इससे पहले समिति 111 फीट एवम 151फीट लंबी कांवड से जल ले जा चुके हैं।
कावड़ यात्रा समिति के मुदगल ने बताया ये कांवड सोरों लहरा घाट से एटा के मारहरा प्राचीन शिव मंदिर पर पन्हुचेगी जन्हा कांवड यात्री शिव जी को आज जल चढ़ाएंगे कांवड को तीन सौ लोग लेकर चल रहे है कांवड पर 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी हो रहे हैं।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले