वायरिंग में आग लगने से कर दूदू कर जल गई काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
फर्रुखाबाद
वायरिंग में आग लगने से कर दूदू कर जल गई काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
मोहम्मदाबाद कोतवाली के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी इबरार खा उर्फ लल्ला की अर्टिगा कर से पवन गुप्ता मंगलवार की शाम कर से गए थे नीम करोली रेलवे स्टेशन के निकट कर से उतरकर दुकान से सामान लेने लगे तभी कार में दुआ निकल और देखते ही देखते आग लग गई पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया मौके पर पुलिस भी पहुंच गई समरसेबल चलकर आग बुझाई जिससे उसमें सवार चालक बाल बाल बच गया