बलरामपुर पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण,

बलरामपुर पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण,

Share with
Views : 34
बलरामपुरपुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र में हुई हत्या के घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया, शीघ्र अनावरण हेतु टीमें गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर  राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक  राजकुमार सिंह थाना को0 गैसड़ी  के कुशल नेतृत्व में थाना को0 गैसड़ी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/2024 धारा 103(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम साहिद पुत्र सिकन्दर नि0ग्राम संग्रामपुर थाना को0 गैसडी जनपद बलरामपुर से संबन्धित मृतक सलीम खान उर्फ सुल्तान पुत्र स्व0 शाहजाद आलम उर्फ मंशू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी औरहवा थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर की हत्या की घटना में गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर नि0ग्राम संग्रामपुर थाना को0 गैसडी जनपद बलरामपुर को साथी मोड़ कस्बा गैसड़ी बलरामपुर से घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:- 
साहिद पुत्र सिकन्दर नि0ग्राम संग्रामपुर थाना को0 गैसडी जनपद बलरामपुर ।

घटना  का संक्षिप्त विवरण:- 
वादिनी मुकदमा श्रीमती रोशनजहाँ पत्नी शाहजाद आलम उर्फ मंसू उम्र करीब 40 वर्ष निवासिनी ग्राम औरहवा थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीरी सूचना बावत वादिनी के लडके सलीम खान उर्फ सुल्तान पुत्र स्व0 शाहजाद आलम उर्फ मंशू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी औरहवा थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर को सोनपुर चौराहे पर सुभाष प्रजापति की दुकान के पास विपक्षी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देते हुए लोहे की राड से सिर पर मारकर हत्या कर देने की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना को0 गैसड़ी पर मु0अ0सं0 100/2024 धारा 103(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम बनाम साहिद पुत्र सिकन्दर नि0ग्राम संग्रामपुर थाना को0 गैसडी जनपद बलरामपुर पंजीकृत कराया गया। गठित टीम द्वारा तत्परता से साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर नि0ग्राम संग्रामपुर थाना को0 गैसडी जनपद बलरामपुर को साथी मोड़ कस्बा गैसड़ी से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल लोहे का राड भी बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण-
 गिरफ्तार अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर नि0ग्राम संग्रामपुर थाना को0 गैसडी जनपद बलरामपुर ने पूछताछ पर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर आवेश में आकर सलीम खान उर्फ सुल्तान के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद लोहे का राड ( आलाकत्ल)

गिरफ्तार कर्ता टीम 
1. राजकुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक को0 गैसड़ी)
2. उ0नि0 आशुतोष उपाध्याय
3. हे0का0 चालक राजेश यादव
4. का0 सूरज पटेल
5. का0 आशीष सागर
6. उ0नि0 बृजभूषण यादव ( एसओजी प्रभारी)
7. उ0नि0 सय्यैद खादिम सज्जाद (एसओजी टीम)
8. का0 सुशील सिंह (एसओजी टीम)
9. हे0का0 देवेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलान्स)
10. का0 अखिलेश खरवार (सर्विलान्स टीम)
11. का0 शिवसागर (सर्विलान्स टीम)
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले