किसानों की जनसमस्याओं के समाधान हेतु लगातार सतत प्रयास जारी किए हैं जनसेवक

किसानों की जनसमस्याओं के समाधान हेतु लगातार सतत प्रयास जारी किए हैं जनसेवक

Share with
Views : 39
पूरा मामला जनपद बांदा की तहसील बबेरू सहित अन्य क्षेत्र का है जहां वर्तमान में किसान धान की रोपाई कर रहा है वही बारिश न होने के साथ बिजली की भी मारामारी शुरू है लो वोल्टेज अघोषित बिजली कटौती के चलते किसान व ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए हो रहे परेशान है जबकि पूर्व में कई बार जनसेवक सहित ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली घर के जेई एसडीओ अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता मुख्य अभियंता सहित जिलाधिकारी व संपूर्ण समाधान तहसील दिवस एवं शासन को कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक विभागीय अधिकारियों के द्वारा न लेने से दिनों दिन समस्याएं बढ़ रही हैं आपको बता दें नमामि गंगे परियोजना के तहत गांव-गांव मार्गों को खोद कर पाइप डालने का कार्य लगभग 3 वर्ष पूर्व से चल रहा है  परंतु खोदे गए मार्गो पुनः दुरुस्त न करने से छोटे छोटे बालक व मवेशी चोटहिल हो जान गवां रहे हैं जबकि कई महीनों से लगातार शिकायतें करने पर समाधान नहीं हुआ तब जनसेवक के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली घरों सहित तहसील व जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं किंतु अधिकारियों के द्वारा सिर्फ़ झूठा आश्वासन दिया गया है तब समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक राजधानी लखनऊ पहुंच ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा एवं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर जनमानस की अनेकानेक समस्याएं सामने रखी मंत्रीगणों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों सहित जिलाधिकारी बांदा को तत्काल समाधान करवाने का निर्देशित किया और जनसेवक को जिलाधिकारी बांदा से पुनः मिलने के बोले इसी क्रम में समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक आज बांदा पहुंच जिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र समाधान हेतु आग्रह निवेदन किया। इस मौके पर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक, रामनारायण, रामभजन, सुधीर, विनोद, रामेश्वर, धीरज,  रणधीर, विवेक, राहुल, जयनायरण, अजीत, लवलेश, कृष्णपाल, उमेश, पवन,सहित दो दर्जन लोग शामिल रहें।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले