सौंच करने गई महिला से अकेला देख, बुरी नियत से अश्लील हरकत।

सौंच करने गई महिला से अकेला देख, बुरी नियत से अश्लील हरकत।

Share with
Views : 53
अलीगढ़: थाना मडराक के रामनगर की एक महिला शौंच सुबह के समय करने गई थी पीड़ित महिला का कहना है कि उसी समय पीछे से गांव के सोनू पुत्र पूरन ने आकर महिला का हाथ लिया और अपना लोवर उतार कर प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए अश्लील हरकतें करने लगा, किसी तरह पीड़ित महिला ने सोनू से अपना हाथ छुड़ाकर घर पहुंची । पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई पूरी घटना अपने पति सास व ससुर को बताई, पति व ससुर  पीड़ित को साथ लेकर थाने पहुंचे जहां सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पीड़ित ने थाना पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि थाना पुलिस ने गांठ कर उक्त सोनू का केवल शांति भंग में चालान किया है पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ  एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को पूरी घटना बताई और न्याय की मांग करते हुए उक्त सोनू के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है जिस पर एसएसपी ने पीड़ित को न्याय दिए जाने का आश्वासन दिया है
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले