वज्रपात से सुरक्षा के लिए अपनाएं सावधानी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने जारी की एडवाइजरी।
अपर जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार वर्मा ने जनपद के नागरिकों के लिए वज्रपात से बचाव और सुरक्षा हेतु एडवाइजरी जारी की है।
उन्होंने बताया कि आमतौर पर वज्रपात होने की सबसे अधिक संभावना ऊंचे इलाके जैसे पहाड़ या कोई ऊंचे पेड़ पर होती है। इसके साथ ही उन इलाकों में भी वज्रपात की संभावना होती है जहां पानी अधिकांश मात्रा में उपलब्ध हो। बिजली के लिए पानी एक कंडक्टर के रूप में काम करता है इसलिए पानी के स्त्रोत के आसपास वज्रपात होने का खतरा अधिक होता है।
वज्रपात से बचने के लिए क्या करें।
यदि आप खुले स्थान पर हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें।
सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें।
यदि आप जंगल में हों, तो छोटे एवं घने पेड़ों की शरण में चले जायें।
बिजली की सुचालक वस्तुएं एवं धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर कर लें।
घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाने की व्यवस्था करें।
स्थानीय रेडियो एवं अन्य संचार साधनों से मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें।
खेत खलिहान में काम करने के दौरान बिजली गिरे तो क्या करें।