जिलाधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप ने अगस्त, 2024 में आयोजित की जाने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में
जिलाधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप ने अगस्त, 2024 में आयोजित की जाने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए कमरों की व्यवस्था, फर्नीचर ,लाइट ,
सीसीटीवी, पेयजल व्यवस्था अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए की प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी अवश्य लगे हो और संचालित रहे l उन्होंने परीक्षा केंद्र में आवश्यक फर्नीचर एवं समय से सीटिंग प्लान सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण तैयारी के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने पाए। उन्होंने जनपद के परीक्षा केदो क्रमशः आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज , आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा राजकीय
महिला डिग्री कॉलेज तथा खानकाह
इंटर कॉलेज का स्थलीय
निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए
परीक्षार्थियों के सामग्री को गेट के बाहर सुरक्षित एक कमरे मे रखे जाने हेतु के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप केला, आदर्श बजरंग इंटर कालेज प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे, प्रधानाचार्य महिला डिग्री कॉलेज दीपाली गुप्ता, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे