बिजली कटौती से खफा हो उपकेंद्र पर जड़ा ताला।
बलरामपुर विभागीय लापरवाही के चलते तराई के करीब पांच लाख लोगों को रोस्टर के अनुसार बिजली नसीब नहीं हो रही है। यहां सरकार का दावा हवा हवाई साबित होता दिख रहा है। भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से नाराज दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने मंगलवार रात विद्युत सब स्टेशन बेलभरिया हर्रैया का घेराव कर उसमें तालाबंदी करते हुए अनशन पर बैठ गए।
थाना हर्रैया निरीक्षक गोविंद राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। वहीं क्षेत्रीय विधायक कैलाशनाथ शुक्ल से भी उपभोक्ताओं ने वार्ता की। विधायक के समझाने पर उपभोक्ताओं ने पावर हाऊस का ताला खोलकर अनशन को समाप्त किया।
क्षेत्र के मजगवा गांव निवासी समाजसेवी रोहित तिवारी के नेतृत्व में राघव, साजन, दद्दन मिश्र, धर्मेंद्र, जग्गा, ननकने, बड़कन, विनोद, अजय तिवारी, मोहित मिश्र, रिंकू, बजरंगी, रोहित मिश्र समेत दर्जनों ग्रामीण मंगलवार रात करीब 11 बजे विद्युत सब स्टेशन बेलभरिया हर्रैया का घेराव कर मुख्य गेट पर ताला बंदी कर अनशन पर बैठ गए। बिजली न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे के सापेक्ष महज 5 से 6 घण्टे ही बिजली मिल पाती है। बिजली कर्मियों की लापरवाही से आए दिन लाइन फाल्ट रहती है, जिस कारण नियमित बिजली नहीं मिल पाती। जबकि हर महीने उपभोक्ता बिजली बिल जमा करता है। यह भी आरोप लगाया कि शाम ढलते ही विद्युत सब स्टेशन बेलभरिया से कर्मचारी व क्षेत्रीय अवर अभियन्ता गायब हो जाते हैं और वे जरूरत पड़ने पर उपभोक्ताओं का फोन तक नही उठाते। भीषण गर्मी व अंधेरे में रहने के लिए ग्रामीण मजबूर रहते हैं। लोगों ने कहा कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नही किया गया तो वे चक्काजाम कर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। इस संबंध में एसडीओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच कराकर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जायेगा।