आजमगढ़ 22 हजार घूस लेते एसएलओ दफ्तर का बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

आजमगढ़ 22 हजार घूस लेते एसएलओ दफ्तर का बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

Share with
Views : 128

जनपद आज़मगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने  कलेक्ट्रेट  परिसर के कमरा नंबर 53 से एसएलओ दफ्तर में तैनात संप्रति अमीन सौरभ कुमार गौड़ को 22 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जिसे लेकर हड़कंप मच गया। आरोपी को गिरफ्तार कर टीम उसे सिधारी थाने ले गई, जहां पूछताछ के साथ ही अन्य कार्रवाई में जुट गई। एंटी करप्शन टीम ने इस कार्य में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक की संलिप्तता पाई, जिसके कारण उन्हें भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है।
सरकार जहां भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर निरंकुश लगाने के लिए कई प्रयास कर रही है, लेकिन वहीं अधिकारी व कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जिले में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव निवासी उमेश चंद्र राय की जमीन जिस पर नलकूप और मकान स्थित था, वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई थी। इसके मुआवजे के भुगतान के लिए उमेश विगत 4 वर्षों से कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में एसएलओ दफ्तर में तैनात संप्रति अमीन सौरभ कुमार गौड़ द्वारा पीड़ित से 22 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिसे न देने पर उनके मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा था। बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाकर जब उमेश थक गए तो उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। टीम ने रणनीति के तहत उमेश को संप्रति अमीन के पास भेजा। जैसे ही केमिकल लगे नोटों को उमेश ने सौरभ कुमार गौड़ को थमाया, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इस प्रकरण में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक आनन्द मिश्रा की संलिप्तता भी पाई गई है। जिसके कारण एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक आनन्द मिश्रा वरिष्ठ को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है। वहीं इस मामले में बरामदगी एवं गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले