अनूपशहर गंगा तट पर हजारो कावर्ती जल लेकर अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए
2 अगस्त को होने वाले महाशिवरात्रि पर के मध्य नजर आज अनूपशहर गंगा तट पर हजारो कावर्ती जल लेकर अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए
प्राप्त विवरण के अनुसार छोटी काशी के नाम से विख्यात अनुसार गंगा तट से दूर दराज के भोले मंदिरों में गंगाजल भर कर ले जाकर जल अभिषेक करते हैं इस दौरान कई जनपदों के तथा हरियाणा राजस्थान आदि जगह श्री श्रद्धालु जल भरने के लिए आते हैं
भोले के मंदिर से लेकर गंगा तक बाजार सजा हुआ था जिसमें कावर्ती अपनी-अपने कब्रों के लिए सामान खरीद रहे थे उसके उपरांत गंगा में स्नान कर जल भरकर अपनी अपनी गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रहे थे इस दौरान पुलिस की भी समुचित व्यवस्था देखने को मिली