जिला स्तरीय मासिक पंचायत किसान विश्रराम गृह पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
दिनांक 1 अगस्त 2024दिन वृहस्पति वार को जिला स्तरीय मासिक पंचायत किसान विश्रराम गृह पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
पंचायत में किसानों की जव्लंत समस्याओं के समाधान के लिए आगे की रणनीति बनाई गई पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी ने कहा कि पीलीभीत का प्रशासन किसान भाइयों के साथ खिलवाड़ कर रहा है किसानों की समस्याओं को लेकर कई ज्ञापन मांग पत्र जिला प्रशासन को दिये लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण कोई समाधान नहीं हो सका पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री रमेश चंद्र ददा ने कहा कि जिस विभाग की समस्यायों ज्यादा होगी उसी के विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जायेगा पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से अगस्त यहां में मुलाकात कर पीलीभीत के किसानों की दुर्दशा के वारे में अवगत कराया जायेगा पंचायत में उपस्थित जिला संगठन मंत्री मो अहमद, जिला सचिव वाल मुकंद, जिला उपाध्यक्ष बाबू राम वर्मा, शिवचरण लाल राजपूत, ओमप्रकाश, प्रेम शंकर वर्मा सुखलाल गंगवार ललौरीखेड़ा ब्लाक अध्यक्ष,मरौरी ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र राजपूत,रामवहादुर पाल डोरीलाल पाल रोहन लाल राठौर रिंकी, नन्ही देवी, कलावती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदा धिकारि गण मौजूद रहे ।