शराबी पति से परेशान होकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त की

शराबी पति से परेशान होकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त की

Share with
Views : 226
फर्रुखाबाद कंपिल से जनमेजय द्विवेदी शराबी पति से परेशान होकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त की मामला कांपिल थाना अंतर्गत ग्राम शाहपुर गंगपुर का है यहां के संजय उर्फ संजू ठाकुर शराब पीने का आदी हैं और जुआ भी खेलता है रोजाना अपनी पत्नी अंशिका उम्र 30 वर्ष को मरता पीटता था गुरुवार रात में भी संजू ने अपनी पत्नी को
12 बजे के लगभग दोनो का झगड़ा हुआ और मारपीट की शुक्रवार की सुबह 6 बजे  गंजडुंडवारा की कहकर चला गया इसके बाद अंशिका ने ऊपर पड़ी टीन सेट के पाइप में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी परिवार के लोगो ने 8,45 पर देखा तो कांपिल थाना पुलिस को सूचना दी  थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी और हल्का प्रभारी मुनीर खान अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे  लड़की के मायके वाले भी आ गए संजू की सास ने बताया की संजू ने जब भी पैसे की हमसे डिमांड की हमने अपने जेवर तक गिरवी रख कर पैसे दिए अपनी लड़की की खातिर लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ आज हमारी
लड़की को इतना मारा जिससे उसने
फांसी लगाकर जान दे दी पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम में भेजा फील्ड यूनिट टीम ने पहुंच कर नमूने लिए
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले