स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस की जाॅच हेतु चलाया जा रहा है विशेष अभियान
बलरामपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरिवन्द कुमार यादव ने जनसाधारण को सूचित करते हुये बताया कि वर्तमान में परिवहन आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस की जाॅच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फिटनेस समाप्त होने से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना प्रबल हो जाती है। स्कूली वाहनों का बिना फिटनेस के संचालित होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही हीे जायेगी।
उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जाॅच हेतु कैम्प शिविर का आयोजन कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बलरामपुर में दिनांक 04 अगस्त, 2024 दिन रविवार को किया गया है। परिवहन कार्यालय सामान्य दिवसों की भाॅति खुला रहेगा।उन्होंने जनपद के यात्री वाहनों के स्वामियों तथा विद्यालय प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों से शिविर का लाभ उठाते हुये यात्री वाहनों/विद्यालय में संचालित फिटनेस फेल वाहनों का फिटनेस कराना सुनिश्चित करेंगें। शिविर कैम्प के अन्तर्गत यात्री वाहन/स्कूली वाहनों की फिटनेस जाॅच हेतु आवश्यक स्लाॅट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है।