शिक्षक के गोली मारने वाला महिला भेष धारी युवक तमचा कारतुस सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

शिक्षक के गोली मारने वाला महिला भेष धारी युवक तमचा कारतुस सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Share with
Views : 94
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव रुनी चुरसई निवासी एआरपी विश्राम सिंह राजपूत बुधवार दोपहर को कमालगंज ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर 31 जुलाई को साथियों के साथ बैठे थे। तभी वहां पर पहुंचे महिला के वेश में युवक ने विश्राम सिंह के गोली मार दी थी। विश्राम के भाई उदयसिंह ने दूसरे एआरपी वीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमो को में लगाए था  पुलिस ने उसी दिन  रात को वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में वीरेंद्र ने घटना कबूल कर ली। पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी से विश्राम का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी पत्नी भी शिक्षिका है। इसी वजह से उसने गोली मारी। उसने बीआरसी कार्यालय के शौचालय में महिला के कपड़े पहने। ताकि उसकी पहचान न हो सके पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक से तमंचा तथा महिला भेष के जो कपड़े पहने थे उन्हें भी बरामद कर लिए गए ह
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले