अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने बाँदा बिसंडा मार्ग पर लगाया जाम,

अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने बाँदा बिसंडा मार्ग पर लगाया जाम,

Share with
Views : 34
बांदा -अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने बाँदा बिसंडा मार्ग पर लगाया जाम,

लाइट न होने की वजह से किसान नही बो पा रहे है धान की फसल,

कई बार विभाग को सूचना देने के बाद भी नही होती सुनवाई,

जाम की वजह से आवाजाही हुई बंद, 

ग्रामीणों ने  विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े, 

जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,

मामला सदर तहसील के सहेवा गांव का।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले