दवंग खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी की टीम के चालक पर किया हमला
शमशाबाद खनन माफियाओ के हौसले बुलंद खनन अधिकारी के चालक के टोकने पर गाली गलौज विरोध करने पर डंडों से मारपीट खनन अधिकारी को देख आरोपी जान माल की धमकी देकर फरार शमशाबाद खनन इंस्पेक्टर ने थाना पुलिस को बालू से भारी चार बुग्गियों को कब्जे मे दिया पीड़ित की तहरीर पर चारो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया शमसाबाद की गंगा कटरी में बालू का अवैध कारोबार चोरी छिपे जारी है माफिया अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं इस अवैध खनन के कारोबार से जहा बालू माफिया हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं वहीं खनन विभाग को भी हर महीने हजारों लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं इसका ताजा उदाहरण शमसाबाद नगर में स्थित ऐतिहासिक स्थल चौमुखे महादेव से ऊधौपुर जाने वाले मार्ग पर शनिवार की सुबह को देखने को मिला बताते हैं सुबह के वक्त चौमुखे महादेव मंदिर से उधौव पुर जाने वाले मार्ग पर बालू से भरी चार बुग्गिया जिन्हे कुछ लोग लेकर जा रहे थे यहां से गुजर रहे मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनोहर नगला निवासी पंकज यादव पुत्र कृपाल सिंह यादव ने टोका तो आरोपी गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर आरोपियों द्वारा बैल हांकने बाली छड़ी से पिटाई करने लगे आरोपियों की पिटाई से घायल हो गया पीड़ित के अनुसार जिस वक्त आरोपी गाली गलौज तथा मारपीट कर रहे थे उसी दौरान जिला खनन अधिकारी संजय कुमार आ गए जिसे देख आरोपी जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए घटना की सूचना पर पुलिस ने चारो बुग्गियो को कब्जे में लेकर थाने आ गई पीड़ित ने गाली गलौज तथा मारपीट करने वाले आरोपियों में सानू अमरान पुत्र गण इकरार तथा अल्ताफ पुत्र अंसार निवासीगढ़ घटियापुर थाना शमशाबाद एवं कश्मीर सिंह उर्फ तेजराम पुत्र पंछी लाल उर्फ रामविलास निवासी चौखंडा शमशाबाद सहित चार लोगों के खिलाफ शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी थाना पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया शमशाबाद क्षेत्र में नहीं रुक रहा खनन का अवैध कारोबार