सी. आई. आर. जी. ने किया वैज्ञानिक बकरी पालन पर किसान गोष्ठी का आयोजन
राष्ट्रीय पशुधन मिशन द्वारा वित्त पोषित परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र में बकरी मूल्य श्रृंखला का विकास के अंतर्गत केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम, मथुरा द्वारा बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के सहयोग से किसान गोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 02 अगस्त 2024 को किया गया । जिसमें अलिहा, अमलोर, अटघार आदि गांव के करीब 30 बकरी पालकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर बकरी पालकों को बकरियों के पोषण, बरसात में स्वास्थ प्रबंधन, कृत्रिम गर्भाधान का महत्व, नस्ल और प्रजनन प्रबंधन , सामान्य प्रबंधन एवं सफल विपणन आदि पर जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर विश्विद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विद्यालय के सहायक प्राध्यापक डा.मयंक दुबे ने बरसात के दिनों में बकरियों का चारा प्रबंधन,आवास प्रबंधन एवं सामान्य प्रबंधन के बारे में बताया और बकरी पालन में बरसात में होने वाले प्रमुख संक्रमण रोग एवं उनसे बचाव के बारे में अवगत काराया । इस अवसर पर संस्थान के परियोजना कर्मी श्री संदीप कुमार ने कृषकों को परियोजना के उद्देश्यों एवं इस वर्ष होने वाली गतिविधियों एवं बकरी पालन में बरसात में आने वाली प्रमुख समस्याओं को सुना और उनसे बचाव एवं समाधन की जानकारी दी। साथ ही बकरियों में टीकाकरण के महत्व को समझाया। साथ ही गांव - गांव जाकर ई. टी. का टीकाकरण अभियान परियोजना के तहत चलाया जा रहा है।कार्यक्रम के अंत में परियोजना के लाभार्थियों को बकरी दाना, पानी के लिए टब, मिनरल मिक्सचर एवं तकनीकी साहित्य वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का क्रियानवहन परियोजना के अन्वेषक डा.अनुपम कृष्ण दीक्षित एवं सह अन्वेषकों के दिशा निर्देशानुसार परियोजना कर्मी श्री संदीप कुमार एवं श्री रामौतार द्वारा संपन्न किया गया।
(डा0 बी0 के गुप्ता)
जन सम्पर्क अधिकारी