मंडल कारागार बांदा में क्षतिपूर्ति व विधिक जागरूकता शिविर आयोजित।
महिलाओं व नाबालिग बच्चियों जो व्यभिचार, यौन शोषितों को दी जाती है आर्थिक सहायता ।
विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा क्षतिपूर्ति योजना 2014 के तहत दी जाती है आर्थिक सहायता।
पीड़ित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा में दे सकता है प्रार्थना पत्र।
जेल बैरिकों के निरिक्षण में 15 बंदियों को दी गई विधिक सहायता।
जिला जज बांदा डॉ बब्बू सारंग के निर्देश पर किया गया शिविर का आयोजन।
न्यायिक अधिकारियों द्वारा पाकशाला, अस्पताल,व बैरिकों का किया गया निरीक्षण।
शिविर में जेलर राजेश मौर्या डिप्टी जेलर अलोक त्रिवेदी, उबैद अहमद रहे मौजूद।
अपर जिला जज ने बांदा में निरुद्ध बंदियों को दी जानकारी।
बंदियों से उनके खान पान व स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी।
अतिरिक्त सिविल जज बांदा ने विधिक सेवाओं के बारे में दी जानकारी।
संवाददाता:-राजेंद्र कुमार मिश्रा बांदा