मक्खनपुर नगर पंचायत ने हॉट कुक्ड योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तिओ को बर्तन किया वितरण

मक्खनपुर नगर पंचायत ने हॉट कुक्ड योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तिओ को बर्तन किया वितरण

Share with
Views : 90
मक्खनपुर/फ़िरोज़ाबाद। डीबी भारती समाचार संवाददाता विजय कुमार (वीके) आंगनवाड़ी के लिए सरकार द्वारा हॉट कुक्ड योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी में शिक्षा अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए सरकार बर्तन, खाना बनाने का सामान मुहैया करा रही है। इसी परिपेक्ष्य में नगर पंचायत मक्खनपुर में शनिवार को नगर पंचायत मक्खनपुर की अध्यक्ष महोदया गीता देवी दिवाकर की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी सेविकाओं को बच्चों के लिए खाना बनाने का सामान, थाली, गिलास वितरित किए गए जिससे कि बच्चों को अच्छा आहार मिल सके और स्वास्थ्य लाभ रहे। इस अवसर पर और नगर पंचायत मक्खनपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप लोधी, सभासद प्रतिनिधि पारुल मोहन, सभासद रतन सिंह बघेल, कमलेश यादव, पंकज बघेल, राहुल बघेल, सुहेलकांत शर्मा, रामू ठाकुर, राजीव लोधी, जयराम लोधी, प्रमोद कुमार, विजय कुमार सभी सभासद मौजूद रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले