आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़ में शातिर गोतस्कर शाहिद उर्फ करिया घायल
आजमगढ़ जिले के देवगांव थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में फरार चल रहे गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के कैथीशंकरपुर ओवरब्रिज व बेशो नदी पुल के मध्य सड़क किनारे16 जुलाई 2024 को कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओं का वध कर खाल उतार रहे थे। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मौके पर छापेमारी की तो एक स्कार्पियो और डेढ़ कुंतल से अधिक मांस बरामद किया जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जब मामले की विवेचना शुरू की गई तो मामले में संजय सरोज, खुर्शीद, दिलचैन, अबुल कैश और शाहिद उर्फ करिया का नाम सामने आया। मामले में संजय, अबू कैश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि अभियुक्त खुर्शीद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि शाहिद उर्फ करिया और दिलचैन फरार चल रहा था।देवगांव थाने के प्रभारी विनय कुमार मिश्र और स्वाट टीम के प्रभारी नंद कुमार तिवारी और श्रीप्रकाश शुक्ल की टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच संयुक्त टीम को सूचना मिली की फरार आरोपी देवगांव की तरफ से गोसाईगंज की तरह आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग करना शुरू किया। इसी बीच एक बाइक आती दिखी। पुलिस ने जब संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी को सुबह इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश की पहचान शाहिद उर्फ करिया के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस के साथ चोरी की एक बाइक भी बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम लोग गैंग बनाकर पशुओं का वध करते हैं। उसमें जो मुनाफा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं इस मामले एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी तलाश की जा रही थी। इस बारे में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट गैंग पंजीकरण के साथ प्रापर्टी जब्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।