पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान को धर्मेंद्र राजपूत की मेहनत से मिली तेज गति।

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान को धर्मेंद्र राजपूत की मेहनत से मिली तेज गति।

Share with
Views : 35
किरतपुर - आदर्श विद्या निकेतन शिक्षा प्रसार समिति ताहरपुर के प्रबंधक,एवं आदर्श ऑटो हीरो शोरूम भोजपुर स्वामी धर्मेंद्र राजपूत एवं उनकी टीम द्वारा 27 मई 2024 को पर्यावरण संरक्षण हेतु सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया जिसको  पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का नाम दिया गया, और बहुत जल्दी यह अभियान जमीनी स्तर पर शुरू हुआ और तभी से सहयोगियों द्वारा क्षेत्र में अनेकों पेड़ लगाए गए, जैसे ही बरसात की शुरुआत हुई इस अभियान को और तेज गति मिलने लगी क्षेत्रीय समाज सेवीयों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं एवं बच्चों का भी साथ मिलने लगा।
धर्मेंद्र राजपूत ने इसी विषय मैं बताया कि हमें क्षेत्र के हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है सभी लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा सभी लोगों से एक ही कहना है कि, 100 पेड़ न लगाकर एक ही पेड़ लगाए मगर उसको पूरी परवरिश दें, हमने अपने विद्यालय (आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ताहरपुर) सभी कक्षाओं के लिए एक सब्जेक्ट (विषय)  तैयार किया जो 10 नंबर का होगा जो भी बच्चा वृक्षारोपण कर उसकी अच्छे से देखरेख करेगा उसको 10 नंबर दिए जाएंगे इससे सभी कक्षाओं के बच्चे बहुत ज्यादा प्रभावित है और बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण कर रहे हैं ,इस अभियान के तहत क्षेत्र में कई हजार पेड़ लगाए जा चुके हैं। पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान मुहिम के नायकधर्मेंद्र राजपूत का कहना है कि इस अभियान में हमारे साथ और भी कई ग्रुप शामिल हुए हैं जिन्होंने हमें इस अभियान को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है, हमारी तैयारी इस अभियान को अब जिला एवं प्रदेश स्तर पर ले जाने की है उन्होंने बताया कि  रविवार को हरियाली तीज के उपलक्ष में हिंदू इंटर कॉलेज किरतपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माता बहनों द्वारा कॉलेज के प्रांगण में लगभग 151 पेड़ लगाए गए, इस कार्यक्रम में माता बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया , इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी एवं क्षेत्रीय सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले