पानी भरे खड्ड में औंधे मुंह पड़ा मिला महिला का शव, मचा हड़कंप

पानी भरे खड्ड में औंधे मुंह पड़ा मिला महिला का शव, मचा हड़कंप

Share with
Views : 37
फर्रुखाबाद //पानी भरे खड्ड में औंधे मुंह पड़ा मिला महिला का शव, मचा हड़कंप 

बदबू से परेशान स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी

इसके बाद थाना पुलिस, सीओ अमृतपुर,फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को खड्ड से बाहर निकाला,जिसके बाद महिला की स्नातक के प्रयास शुरू किए गए 

कुछ ही देर में ग्राम बरुआ बमियारी निवासी इंद्रपाल मौके पर आया 

इंद्रपाल के मृतक महिला की  पहचान अपनी पत्नी शिवानी उम्र 45 के तौर पर की 

पति इंद्रपाल के अनुसार महिला शराब पीने की आधी थी 

एक अगस्त को ₹500 लेकर मायके जाने की बात कह कर घर से निकली थी,जिसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला था 

क्षेत्राधिकारी अमृतपुर ने बताया कि प्रथम दृश्यता ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब पीने के बाद महिला पानी भरे गड्ढे में गिर गई 

सभी पहलुओं को जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं

थाना राजेपुर क्षेत्र के निविया चौराहे के पास का मामला
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले