जय बोल बम कांवरिया सेवा ट्रस्ट रमेश पटेल के सजन से मनाया जाता है
रायबरेली //जय बोल बम कांवरिया सेवा ट्रस्ट रमेश पटेल के सजन से मनाया जाता है हर बार बाबा का कांवरिया का यात्रा बोल बम के जयकारे के साथ हजारों कावड़ियों की यात्रा घुईशरनाथ धाम के लिए रवाना
सावन के महीने में शिव भक्तों में अलग उत्साह देखने को मिलता है हर तरफ बोल बम के जयकारों के साथ कावड़िया नजर आते हैं रायबरेली के सलोन कस्बे से हजारों की संख्या में कावर यात्रा में शामिल शिव भक्तों ने बोल बम के जयकारों के साथ घुईशरनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया l
आयोजक अजय बाजपेई ने बताया कि यह यात्रा शाम को 60 किलोमीटर की यात्रा तय करके प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कस्बे में स्थापित प्रसिद्ध घुईशरनाथ धाम पहुंचेगी जहां शिव भक्त भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि रास्ते में भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है